1 दिसंबर 2022 को रोटरी क्लब आगरा वेस्ट ने राजा बाग वाला मंदिर सिंधी गली में एक वृद्ध आई कैंप का आयोजन किया ! इस कैंप का संयोजन प्रदीप शर्मा ( मोनू पंडितजी) के द्वारा श्री अशोक बागवाला के सहयोग से रोटरी क्लब के दिवंगत मेंबर श्री कौशल बागवाला एवं उनके दिवंगत माताजी और पिताजी की स्मृति में किया गया। नेत्र सर्जन डॉ संचित गुप्ता ने लगभग १२५ मरीजों का परीक्षण किया एवं 30 मरीजों का चयन मोतियाबिंद के मुफ्त ऑपरेशन के लिए किया । सभी मरीजों का ऑपरेशन आगामी एक हफ्ते में किया जाएगा। रोटरी क्लब आगरा वेस्ट के अध्यक्ष डॉ वनज माथुर, मेजर जनरल पी दयाल, अनिल भार्गव एवं अशोक अग्रवाल की देखरेख में कैंप का सुचारू रूप से संचालन हुआ।
संवाददाता : डॉ मनोज गुप्ता