स्व. श्री आनंद शर्मा की पुण्य तिथि पर ताज प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्व. आनंद शर्मा की व्यक्तित्व और कृतित्व को सराहा गया। स्वराज्य टाइम्स को पत्रकारों की पाठशाला बताया गया।
मंचासीन धर्मगुरु श्रीमनःकामेश्वर मंदिर के श्री महंत योगेश पुरी, मौलाना मोहम्मद उजैर आलम, गुरुद्वारा माईथान के ज्ञानी कुलविंदर सिंह, ईसाई धर्म के फादर वर्गीस और आयोजक बृजेश शर्मा ने सम्मान स्वरूप सम्मान पत्र, पटका और माला पहनाई। ताज प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनयन शर्मा, उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा, डॉ. भानु प्रताप सिंह, अनुपम चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष मनोज मित्तल, महामंत्री केपी सिंह, सचिव एमडी खान, यतीश लवानिया, पवन तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य जगत नारायण शर्मा, शरद शर्मा प्रथम, जय सिंह वर्मा, राजेश शर्मा, अरुण रावत मनोज गोयल को सम्मानित किया गया। शरद शर्मा द्वितीय और अमित पाठक आए नहीं। पूर्व पार्षद और समाजावादी पार्टी के धाकड़ नेता वाजिद निसार ने ताज प्रेस क्लब पदाधिकारियों का स्वागत गुलाब की माला पहनाकर किया।
दैनिक स्वराज्य टाइम्स के संस्थापक एवं प्रधान संपादक स्व. आनंद शर्मा की पुण्य तिथि पर ताज प्रेस क्लब भवन में सम्मान समारोह का आयोजन स्वराज्य टाइम्स समाचार पत्र समूह, अजय मृदु ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस तथा शिव कंस्ट्रक्शन की ओर से आयोजित किया गया।
संवाददाता : डॉ मनोज गुप्ता